नई दिल्ली, नगर संवाददाता: गांधी नगर विधानसभा में वार्ड 26 कान्ति नगर में आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगो की दिक्कतों को देखते हुए गांधीनगर के विधायक अनिल बाजपेयी के प्रयास से गवर्नमेंट स्कूल कान्ति नगर में सरकारी स्तर पर सातवीं बार आधार कार्ड बनाने का कैम्प लगाया गया अब तक 424 लोग इस सेवा का लाभ उठा चुके है। विधायक अनिल बाजपेयी ने रोज की तरह आज भी आधार कैम्प का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ कार्यक्रम कॉर्डिनेटर वंदना रानी,स्कूल प्रतिनिधि दीपक जैन,ओ बी सी मोर्चा दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता दीपक चैधरी,कुंदन सिंह स्कूल प्रतिनिधि शिल्पा साध मंडल महामंत्री कान्ति नगर भी उपस्थित थी।
आधार कार्ड बनवाने के लिए कैम्प लगवाया
News Publisher