बादशाहपुर, नगर संवाददाता: सेक्टर-52 इलाके में आर्टिमिस अस्पताल के पास टी प्वाइंट पर शनिवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने आटो चालक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे गांव झाड़सा निवासी आटो चालक दौलत की मौत हो गई। हादसा शाम पांच बजे से हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कार की टक्कर से आटो चालक की मौत
News Publisher