दादरी, नगर संवाददाता: एनटीपीसी प्लांट में एक माह पहले पेड़ से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक ठेकेदारी में पिता की जगह बिजली विभाग में नौकरी करता था। आरोप है कि उसे छंटाई के लिए पेड़ पर चढ़ाया गया था। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव गांव में रखकर प्रदर्शन किया।
एनटीपीसी के पास ततारपुर गांव का रहने वाला नितिन कुमार अपने पिता की मौत के बाद ठेकेदारी में नौकरी करता था। 28 फरवरी को उसे पेड़ों की छंटाई का काम दिया गया था। इस दौरान वह पेड़ से गिरकर घायल हो गया था। ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। रविवार को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीण आक्रोश में हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक की नौकरी बिजली विभाग में थी। उससे गलत तरीके से पेड़ की छंटाई कराई जा रही थी। विभाग की लापरवाही के चलते उसकी मौत हुई है। ग्रामीण शव एनटीपीसी के पास ततारपुर रोड पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। एसओ जारचा श्रीपाल सिंह ने बताया कि ठेकेदार और नितिन के परिजनों के बीच मुआवजे के लिए वार्ता चल रही है।