होली की छुट्टी पर घर जा रहे भट्टा मजदूर की सड़क हादसे में हुई मौत, मचा कोहराम

News Publisher  

शाहजहांपुर, नगर संवाददाता: जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र मैं आज शुक्रवार को शाम करीब 6ः00 बजे एक सड़क हादसा हो गया, जिससे भट्टा मजदूर श्याम बाबू 32 की सड़क दुर्घटना से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार श्याम बाबू व राधेश्याम जलालाबाद के ग्राम उबरिया के पास बने कामिल खान के भट्टे पर मजदूरी पर काम करते हैं, जो होली की छुट्टी के कारण आज शाम मोटरसाइकिल से खाई खेड़ा होते हुए अपने गांव नारायणपुर पाठक थाना काट के लिए निकले थे। बाइक चालक राधेश्याम ने बताया उन्होंने खाई खेड़ा मार्केट से सब्जी लेने के बाद घर जाने की बात बात हुई थी। तभी जलालाबाद कटरा स्टेट हाईवे पर कटरा की तरफ से आ रहे एक इको कार ने ओवरटेक किया तभी मोटर साइकिल का हैंडल से ईईको कार की रगड़ लग गई जिससे मोटरसाइकिल लड़खड़ा गई और पीछे बैठा श्याम बाबू उछल कर सड़क की तरफ गिर गया। तभी कटरा मार्ग की तरफ से आ रही डीसीएम सड़क पर गिरे श्याम बाबू का सर को कुचलते हुई निकल गई।जिससे श्याम बाबू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और और एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए सीएससी नगरिया अस्पताल ले गए। जहां पर परिजनों के आने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मृतक के साथी मजदूर राधेश्याम ने बताया कि मृतक के 6 बच्चे हैं जो सभी 10 साल से छोटे हैं और पूरा परिवार मृतक श्याम बाबू के ऊपर ही निर्भर था उसकी मौत से उसकी पत्नी मिथिलेश कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *