बुलंदशहर, नगर संवाददाता: कोतवाली देहात के गांव गांगरौल में बीते दिनों बहन की शादी की तैयारियों में लगे चचेरे भाई की करंट लगने से मौत हो गई थी। अब इस मामले में पीड़ित पक्ष ने विद्युत निगम के चोला फीडर के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते युवक की मौत होने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गत 15 मार्च को गांव गांगरौल निवासी राजेंद्र की पुत्री की बारात आनी थी। राजेंद्र का भतीजा अमित कुमार (25वर्ष) पुत्र निरजंन दो अन्य लड़कों के साथ टेंट का पाइप लेने गांव सुल्तानपुर गया था। वहां टेंट का पाइप खड़ा करने के दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया और करंट लगने से अमित की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पिता निरंजन सिंह पुत्र सुखा सिंह ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर बताया कि विद्युत निगम के चोला फीडर के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते 11 हजार वोल्ट के तार 10 मीटर पर लटके हुए थे। इसके चलते ही टेंट का पाइप ले जाने के दौरान उनके पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई। कोतवाली देहात प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि मामले में चोला फीडर के कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
करंट से युवक की मौत के मामले में विद्युत कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
News Publisher