नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित मंडोली जेल में एक कैदी ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतक 25 वर्षीय गुड्डू के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक गुड्डू बिंदापुर इलाके का रहने वाला था। परिवार में माता-पिता, तीन भाई-बहन के अलावा अन्य सदस्य हैं। गुड्डू बिंदापुर इलाके में हुई एक चोरी के मामले में मंडोली जेल में बंद था। लॉकडाउन के दौरान वह घर भेजा गया था। 21 मार्च को ही उसने समर्पण किया था। लेकिन, 24 मार्च की शाम उसने कपड़े के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंडोली जेल में कैदी ने फंदे से लटककर जान दी
News Publisher