सोनीपत, नगर संवाददाता: उपायुक्त श्याम लाल पूनिया के निर्देशानुसार जिला में नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से खंड स्तरीय दो दिवसीय खेलखुद प्रतियोगिता का आयोजन स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्यातिथि के रूप में स्कूल की प्रिंसिपल डॉ अंजू कोहली ने किया। जबकि अध्यक्षता नवीन गुलिया द्वारा की गई। प्रतियोगिता में कबड्डी, रेस और लम्बी कूद का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाडियों ने भाग लिया तथा कबड्डी प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में डॉ अंजू कोहली ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के खेलों की क्रियाएं हमारे लिए बहुत प्रकार के सकारात्मक अवसर लाती है। खेल गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों की स्कूली उपलब्धियों को बढ़ाता है। बच्चों के जीवन में खेल बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता है हालांकि, ये उनकी गतिशीलता और उस अनुभव पर अधिक निर्भर होता है जो उनके पास पहले से होता है। किसी भी खेल में रुचि, पूरे विश्वभर में पहचान और जीवन भर के लिए उपलब्धी प्रदान कर सकती है। खेल की चुनौतियों का सामना करना हमें जीवन की अन्य चुनौतियों से निपटने के साथ ही इस प्रतियोगी संसार में जीवित रहना भी सिखाता है।
इस दौरान लड़कियो की कबड्डी प्रतियोगिता में गाँव रसोई, किडोली व शहीद भगत सिंह क्लब ने भाग लिया। जिसमें किडोली की टीम ने प्रथम , रसोई की टीम ने दूसरा और शहीद भगत सिंह क्लब की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही लडकों की टीम में रसोई क्लब ने प्रथम और दिपालपुर क्लब ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। रेस प्रतियोगिता के आयोजन में प्रथम स्थान लवकेश और दूसरे स्थान पर शंकर ने प्राप्त किया। लड़कियों में प्रथम प्रिय और द्वितीय कशिश और खुसी और रितिका तीसरे स्थान पर रही। इस दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के सभी मैचों में कोच प्रदीप शर्मा और कोच विनोद शर्मा और कोच अशोक व रविंदर कौशिक की देखरेख में करवाए गए।
नवीन गुलिया ने कहा कि किसी भी खेल का, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी देश में आयोजन किया जाता है। समय-समय पर खेल में क्रान्तिकारी परिवर्तन आये हैं और अष्टांग या योगा की अन्य क्रियाओं द्वारा इन्हें बदला भी गया है। खेल खेलना हमें पूरे जीवनभर बहुत से तरीकों से मदद करता है। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम के खिलाडियों को पदक व सर्टिफिकेट देकर समानित किया गया । इस अवसर पर विवेक जैन, कोच रवि, गुलाब सिंह, सुनील, प्रवीण, उर्मिला, संजय भाटिया, कुलदीप आदि व्यक्ति मौजूद रहे।