साहिबाबाद, नगर संवाददाता: मोहन मिकिंस ग्राउंड पर बृहस्पतिवार को यंग फ्रेंड्स क्लब ने पांच विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया। क्वार्टर फाइनल राउंड में दिल्ली कोल्ट्स क्लब ने 30 ओवर में 180 रन का स्कोर बनाया। दूसरी पारी में यंग फ्रेंड्स क्लब ने 28.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। विजेता टीम के मयंक मल्होत्रा को 27 रन पर अहम पांच विकेट लेने पर स्पोर्ट्सन मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। श्रीराजपति मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यंग फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी की। दिल्ली कोल्ट्स से ओपनिंग पर अनुराग त्यागी ने 33 रन बनाकर शुरूआत दी। सुमित गोली के बल्ले से 32 रन निकले। रवि ठाकुर टीम के लिए महज 29 रन खाते में जोड़ सके। बॉलर मयंक मल्होत्रा ने छह ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट चटकाई। सिकंदर को दो विकेट से संतोष करना पड़ा। 30 ओवर खेलकर टीम 180 रन के साथ लक्ष्य दे सकी। यंग फ्रेंड्स क्लब से संचित सिंह ने 56 रन पर अर्धशतक लगाया। स्नेहाशीष शाह 44 रन की पारी खेल पाए। सूर्यांश ने 32 रन का योगदान दिया। 28.5 ओवर में टीम 184 रन रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत गई। इसी के साथ टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। गेंदबाज दीपक को 22 रन पर एक विकेट ले पाए। यंग फ्रेंड्स क्लब के मयंक को पांच विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया।
मयंक की गेंदबाजी से यंग फ्रेंड्स क्लब को सेमीफाइनल का टिकट
News Publisher