साहिबाबाद, नगर संवाददाता: इंदिरापुरम के नीतिखंड एक स्थित घर के बाहर खड़ी कार के दो पहिए चोर चोरी कर ले गए। आरोपी कार को ईंट के सहारे खड़ी कर गए। सुबह जाग होने पर पीडित को चोरी का पता चला। पीडि़त ने इंदिरापुरम थाने में तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वरदान गुप्ता नीतिखंड एक इंदिरापुर में परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि उन्होंने १९ मार्च को अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। अगले दिन सुबह जब वह घर से बाहर निकले तो देखा कि कार के दो टायर गायब हैं। कार ईंटों के सहारे खड़ी है। उन्होंने आसपास देखा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर थाने में शिकायत करने की बात कहकर चली गई। पीडित ने इंदिरापुरम थाने में पहुंचकर तहरीर दी। एसएचओ इंदिरापुरम संजीव शर्मा ने बताया कि पीडित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
घर के बाहर खड़ी कार से पहिए चोरी
News Publisher