नोएडा, नगर संवाददाता: हरौला स्थित दो मेडिकल स्टोर पर दवा खरीद के बिल न दिखाने पर औषधि निरीक्षक ने कार्रवाई की है। दोनों मेडिकल स्टोर पर 18 तरह की दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा तीन मेडिकल स्टोर से आठ दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भी भेजे गए हैं। वहीं, पांच अन्य मेडिकल स्टोरों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन और कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत बचाव संबंधी सभी जरूरी कदम उठाने को निर्देशित किया गया है।
डीएम के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने हरौला स्थित आठ मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। सेक्टर-5, हरौला स्थित पांच मेडिकल स्टोर पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन करने को निर्देशित किया। तीन मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर कुल आठ औषधियों के नमूने जांच के लिए भेज दिए। औषधि निरीक्षक ने बताया कि हरौला स्थित गणपति मेडिकल एजेंसी से चार संदिग्ध औषधि के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा बिल नहीं दिखाने पर आठ तरह की दवाओं की बिक्री पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी है। एसएस फार्मा 10 तरह की दवा खरीद के पर्चे नहीं दिखा पाया। यहां भी आगामी आदेशों तक सभी की बिक्री रोक दी है। इन सभी मेडिकल स्टोरों की जांच में आइवरमेकटिन टैबलेट एजिथ्रोमाइसिन दवा के स्टॉक अभिलेखों की भी जांच की गई।