कटनी, नगर संवाददाता: मध्यप्रदेश के कटनी के जीआरपी थाने में आज एक युवती ने ट्रेन में उसके साथ हुयी छेड़छाड का मामला दर्ज कराया। रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती सुबह अपने परिजनों के साथ जीआरपी थाने पहुंची, जहां उसने ट्रेन में उसके साथ हुयी छेड़छाड की शिकायत दर्ज करायी। रेलवे पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, कटनी रेलवे स्टेशन पर छेड़छाड़ करने वाले युवक से मारपीट का वीडियो भी कल वायरल हुआ। इस मामले में भी पुलिस ने संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। युवती ने पुलिस में की शिकायत में बताया कि वह 20 मार्च को बैंगलूर से कटनी आने के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुयी थी। इसी दौरान ट्रेन में कुछ युवकों द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गयी थी।
ट्रेन में युवती से छेड़छाड़ का मामला दर्ज
News Publisher