युवक से नकदी लूटने की वारदात में लिप्त आरोपी किशोर सहित 2 काबू

News Publisher  

कैथल, नगर संवाददाता: गांव सिंणद स्थित ठेका शराब देशी व अंग्रेजी पर कार्य करने वाले युवक के साथ हथियारों से लैस अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट करके 11 हजार रुपए नकदी लूटने के मामले में वांछित एक किशोर सहित 2 आरोपी सीआईए-1 पुलिस द्वारा काबू कर लिए गये। जांच के दौरान एक आरोपी के कब्जे से लूटी गई 550 रुपए नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया गया। बुधवार को आरोपी अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार किशोर को बाल सुधार गृह में तथा दूसरे आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरदीप निवासी नरवाना जिला जीन्द के ब्यान पर थाना कलायत में दर्ज मामले अनुसार रिश्तेदारी मे चाचा बिलेन्द्र वासी मिर्चपुर जिला हिसार ने गांव सिंणद मे देशी व अग्रेजी शराब का ठेका लिया हुआ है। कोविड-19 के चलते लाकडाउन कारण कालेज बंद होने की वजह से वह अपने चाचा बिलेन्द्र द्वारा गांव सिंणद में लिए किराये के मकान मे रहते हुए गांव सिंणद के खेतों में बने ठेका शराब पर लगे सैल्जमैन का खाना पहुचाने व कैश एकत्र करने का काम करने लगा। दिनांक 21 सितंबर की रात समय करीब 9ः30 बजे जब वह अपने मोटरसाईकिल पर सैल्जमैन कृष्ण वासी अनदाना (पजाब) को खाना उस दिन की सेल के 11000 रुपए लेकर ठेका शराब के बाहर निकला तो गांव की तरफ से हाथों में गंडासी, लोहा रॉड व डंडे लिए कुछ नौजवान युवक ठेका की तरफ आए, जो मुंह ढांपे हुए थे। उनको देखकर अमरदीप कच्चे रास्ते से खेतो की तरफ भागा, तो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका पीछा करके चोटे मारते हुए 11 हजार रुपए नकदी छीनकर जान से मारने की धमकी देकर हथियारो सहित मौका से फरार हो गये। मौके पर पहुंचे अमरदीप के परिजनों द्वारा घायल को उपचार के लिए नागरिक हस्पताल कैथल में दाखिल करवाया गया। एसपी ने बताया कि सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की अगुवाई में सबइंस्पेक्टर सुरेश कुमार की टीम द्वारा वारदात में लिप्त करीब 20 वर्षीय आरोपी साहिल उर्फ शैली निवासी सिंणद हाल निवासी शक्तिनगर कैथल को शाम के समय दबिश देकर गिरफतार कर लिया गया। तथा जांच के दौरान वारदात में लिप्त हजवाना निवासी करीब 17 वर्षीय किशोर बुधवार को काबू कर लिया गया। आरोपी साहिल के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डंडा तथा 550 रुपए नकदी बरामद कर ली गई। बता दें कि उपरोक्त मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा आरोपी अभिषेक निवासी सिंणद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वारदात में लिप्त शेष आरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई, जिनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *