मुरादनगर, नगर संवाददाता: जलालपुर सहबिस्वा मार्ग स्थित एक कॉलोनी में मंगलवार रात को बदमाशों ने एक मकान का ताला तोड़कर नकदी व लाखों के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुलरुप से बिहार निवासी सुबोध कुमार काफी समय से परिवार के साथ जलालपुर सहबिस्वा रोड स्थित एक कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है। मंगलवार रात को वह किसी काम से परिवार के साथ गया था। बुधवार सुबह जब वह वापस आया तो मकान का ताला टूटा पड़ा था। सुबोध कुमार ने बताया कि बदमाश दस हजार रुपये की नकदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए।
मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी
News Publisher