छात्रों को नवीनतम तकनीक से रूबरू कराने को ऑस्ट्रिया की कंपनी से अनुबंध

News Publisher  

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: शोध छात्रों को नवीनतम जानकारी और तकनीक से रूबरू कराने के लिए शारदा विश्वविद्यालय ने ऑस्ट्रिया की एक कंपनी से एमओयू साइन किया। स्कूल आफ बेसिक साइंस एंड रिसर्च की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रिचा तोमर ने बताया कि भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान विभाग में शोध कर रहे छात्रों को बेहतर माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग के एचओडी डॉ. विनय कुमार वर्मा और डीन प्रो. एसके बनर्जी ने ऑस्ट्रिया की एक कंपनी से संपर्क किया। इस कंपनी के अधिकारियों ने विवि का दौरा किया और आधुनिक मशीनों पर स्कॉलरों को काम करने का अवसर प्रदान किया। डीन प्रो. बनर्जी ने बताया कि छात्र जल्द ही कंपनी के दफ्तर में जाकर अन्य बारीकियां भी सीखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *