कपड़े के दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

News Publisher  

बहराइच, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: नगर कोतवाली क्षेत्र के बिसात खाना लाइन में स्थित कपड़े की दुकान में अचानक आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग ने दुकान को अपने आगोश में लेकर सबकुछ राख कर दिया था। अग्निकांड के दौरान बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। नगर कोतवाली के स्टीलगंज तालाब स्थित आजिम की एसएस कलेक्शन सूट के नाम से कपड़े की दुकान है। बुधवार भोर दुकान से धुआं उठता देख लोगों ने घटना की जानकारी दुकान मालिक व फायरबिग्रेड को दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दुकान के अंदर से आग की तेज लपटें निकलने लगी। आग लगने की सूचना पर बाजार के दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया तो आग और विकराल होती चली गई। सूचना पर पहुंची फायरबिग्रेड के दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि आग की घटना में लगभग पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग बुझने के बाद अन्य दुकानदारों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *