कैथल, हरियाणा, नगर संवाददाता: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों की धरपकड के लिए एसपी लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहीम तहत शहर पुलिस द्वारा शाम के समय नाकाबंदी के दौरान एक अवैध शराब तस्कर को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त मारुती कार से कोल्ड ड्रिंक की 26 बोतलों से 65 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद की गई। थाना शहर में मामला दर्ज कर आरोपी को आबकारी अधिनियम अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे 17 मार्च को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना प्रबंधक शहर सबइंस्पेक्टर शिवकुमार की अगुवाई में एएसआई विजय कुमार, सिपाही सोहन लाल तथा कांस्टेबल जसबीर सिंह की टीम द्वारा सायंकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत सीवन बाइपास नाका कैथल पर नाकाबंदी की गई। जहां से कुछ समय बाद सीवन साईड से आई एक मारुती कार नं. एचआर01जे-9651 को रुकवा कर चालक अमरीक सिंह निवासी डेरा गरजा सिंह पट्टी अफगान कैथल को काबु कर लिया गया। जांच के दौरान गाड़ी की डिग्गी अंदर एक प्लास्टिक कट्टे में रखी 26 कोल्ड ड्रिंक बोतलों से लगभग 65 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद हुई। थाना शहर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे शहर पुलिस के एचसी रणधीर सिंह द्वारा आबकारी अधिकारी अधिनियम तहत गिरफतार करके तस्करी में प्रयुक्त की जा रही कार जब्त कर ली गई।
शराब तस्कर गिरफ्तार, 65 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद
News Publisher