रसोई ढ़ाबा पर 23 महिला-पुरूष किसानों ने लगवाई कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन

News Publisher  

सोनीपत, नगर संवाददाता: कुंडली बॉर्डर पर धरनारत किसानों के स्वास्थ्य को लेकर सजग उपायुक्त श्याम लाल पूनिया के विशेष निर्देशानुसार किसानों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए रसोई ढ़ाबा पर बुधवार को वैक्सिनेशन की शुरूआत की गई, जिसमें 23 महिला-पुरूष किसानों ने वैक्सीन लगवाई। जिला रैडक्रॉस सोसायटी की सचिव सरोजबाला ने बताया कि सिविल अस्पताल के विशेष सहयोग से यहां लगातार वैक्सिनेशन कार्यक्रम को जारी रखा जाएगा।

उपायुक्त के निर्देशन में जिला रैडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में सिविल अस्पताल के सहयोग से रसोई ढ़ाबा पर किसानों के लिए वैक्सिनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सोसायटी की सचिव सरोजबाला ने कहा कि उपायुक्त पूनिया को किसानों के स्वास्थ्य की अत्यधिक चिंता है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त ने विशेष रूप से किसानों को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त के निर्देशों की तुरंत प्रभाव से अनुपालना की गई है। धरनारत किसान भी वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आए हैं। यह संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि किसानों को वैक्सीन लगाने के साथ-साथ मास्क भी वितरीत किये गये हैं। आज करीब 150 किसानों को मास्क बांटे गए।

जिला रैडक्रॉस सोसायटी की सचिव सरोजबाला ने कहा कि कोरोना वायरस से संरक्षित रहने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। रसोई ढ़ाबा पर खासतौर से किसानों के लिए वैक्सिनेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका पूर्ण लाभ किसानों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाकर हम खुद को कोरोना वायरस से संरक्षित रख सकते हैं। इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं है। अतः अफवाहों पर ध्यान न देकर वैक्सीन लगवनी चाहिए। ऐसा करके हम कोरोना वायरस को पुनः फैलने से रोक सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *