टूटी मुंडेर से गुरुग्राम नहर में गिरा बाइक सवार, मौत

News Publisher  

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: फतेहपुर तगा गांव के पास गुरुग्राम नहर पर बने जर्जर पुल की टूटी मुंडेर 27 वर्षीय एक युवक प्रदीप की मौत की वजह बनी, जबकि प्रदीप का का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम बीके अस्पताल में कराया।

बल्लभगढ़ की तिरखा कालोनी निवासी सुमेर ने बताया कि उसका बेटा प्रदीप बल्लभगढ़ में ही एक दुकान पर काम करता था। उसके एक चार साल की बेटी व दो साल का बेटा है। सोमवार रात वह फतेहपुर तगा में अपनी साली की शादी में शामिल होने गया था। इसके लिए वह अपने पड़ोसी दोस्त अर्जुन को साथ ले गया। सुमेर ने बताया कि सोमवार देर रात जब वह फतेहपुर तगा गांव के पास गुरुग्राम नहर पर बने जर्जर पुल से गुजर रहे थे तो अचानक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और टूटी मुंडेर की ओर चल दी। मोटरसाइकिल अर्जुन चला रहा था। अर्जुन साइड में गिर गया जबकि पीछे बैठा प्रदीप नहर में गिर गया। किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देर रात करीब डेढ़ बजे दोनों के स्वजन के पास सूचना पहुंची। रातभर प्रदीप की नहर में तलाश की गई। मंगलवार सुबह शव बरामद हो सका। अर्जुन के सिर व हाथ में काफी चोट लगी थी, इसलिए उसे बादशाह खान अस्पताल से दिल्ली सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों तरफ टूटी है मुंडेर

सुमेर व घायल अर्जुन के पिता हुरमत ने बताया कि गुरुग्राम नहर पर बना पुल जर्जर है। इसकी दो जगह से मुंडेर टूटी हुई है। अंधेरे की वजह से अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं। पुल की बाकी मुंडेर भी कभी भी गिर सकती है। यहां से रोज सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन सिचाई विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर मुंडेर बनी हुई होती तो शायद इतना बड़ा हादसा नहीं होता। शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया गया। स्वजन ने इस बाबत किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *