नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके में आज बीजेपी निगम पार्षद राधिका अग्रवाल फोगाट और एनजीओ की तरफ से एक फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी को बुलाया गया, जिन्होंने इस कार्यक्रम का संचालन किया.
सांसद मीनाक्षी लेखी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अर्जुन नगर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया है। जिसमें बीपी, शुगर, थायराइड के अलावा आंखों की जांच की जा रही है। दोपहर तक करीब 300 लोग जांच करा चुके हैं। जिसमें 15 लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाना है। उसके लिए एनजीओ की तरफ से गाड़ी में उन्हें ले जाया जाएगा और उनका ऑपरेशन अस्पताल में किया जाएगा.
मीनाक्षी लेखी की तरफ से दिल्ली में हर हफ्ते एक चिकित्सा कैंप लगाया जाता है। जिसमें आंखों की जांच, बीपी, शुगर के अलावा अन्य बीमारियों का चेकअप भी किया जाता है। वहीं इस कार्यक्रम में बीजेपी के नेता रमेश पहलवान, राजिंदर के अलावा बीजेपी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी शामिल रहे.
निगम पार्षद राधिका अबरोल फोगाट ने बताया कि आज तकरीबन 300 से अधिक लोगों का चेकअप किया गया है। इस कार्यक्रम को सुबह 10 बजे से स्टार्ट किया गया था जो 12 बजे तक चलाया गया. इसमें इलाके के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना हेल्थ चेकअप करवाया.
लोगों को आंखों के चेकअप के बाद उनका नंबर भी दिया गया है। अगर उन्हें चश्मे की जरूरत है तो चश्मा भी फ्री दिया जा रहा है। अगर किसी मरीज की ज्यादा आंखें खराब है तो उनको अस्पताल में फ्री ऑपरेशन की सुविधा दी जा रही है और यह सब हमारी नई दिल्ली सांसद मीनाक्षी लेखी के द्वारा हर सप्ताह को अलग-अलग जिलों और इलाकों में किया जाता है।