गोल्फ कार्ट में 30 रुपये किराया देकर करें सैर

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: ओखला पक्षी विहार में 20 और 30 रुपये किराया देकर गोल्फ कार्ट में सैर करने का मौका मिलेगा। जिला वन विभाग ने इसका प्रस्ताव प्रधान मुख्य वन संरक्षक को भेजा है। वन विभाग की इसी महीने गोल्फ कार्ट दौड़ाने की तैयारी है।

ओखला पक्षी विहार में पर्यटकों के लिए तमाम सुविधाएं शुरू की जा रही हैं। इसमें गोल्फ कार्ट भी शामिल है। दो मार्च को पक्षी विहार को आठ गोल्फ कार्ट मिले थे। इनमें चार और छह सीट कार्ट शामिल हैं।

फॉरेस्ट रेंजर अरविंद मिश्र ने बताया कि पक्षी विहार में एक गेट से दूसरे गेट तक चार से पांच किलोमीटर रास्ते का किराया 20 रुपये प्रस्तावित किया गया है। वहीं आने और जाने का किराया 30 रुपये रखा गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक की अनुमति मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की संख्या के आधार पर गोल्फ कार्ट शुरू किए जाएंगे।

फॉरेस्ट रेंजर ने कहा कि चिड़िया घर की तरह गोल्फ कार्ट रुक रुक कर नहीं चलेंगे। पर्यटक यदि चाहेंगे तो रास्ते में उतर सकते हैं और पीछे से आने वाले दूसरे कार्ट में यदि जगह है तो सवार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को गाइड की सुविधा उपलब्ध कराने की कोई योजना नहीं है। आवाज रहित क्षेत्र घोषित होने के कारण गोल्फ कार्ट में पक्षियों से संबंधित किसी प्रकार की उद्घोषणा नहीं होगी।

ओखला पक्षी विहार नवंबर से फरवरी तक प्रवासी पक्षियों से गुलजार रहता है। इनमें कॉमन पोचार्ड, ग्रेटर फ्लैमिंगो, नॉर्दन शेवलर, नॉर्दन पिंटेल, ग्लॉसी आईबिस, कॉमन कूट, गल्स आदि प्रजाति के पक्षी शामिल हैं। बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी आएं, इसके लिए सितंबर में झील की सफाई कराई जाती है। कई बार ऐसे पक्षी भी यहां दिख जाते हैं जो दुलर्भ प्रजाति के होते हैं। फॉरेस्ट रेंजर ने बताया कि अधिकतर पक्षी उन इलाकों से आते हैं, जहां सर्दियों में काफी बर्फ पड़ती है। ऐसे में वहां पक्षियों को रहने और खाने की समस्या होती है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में प्रवासी पक्षी अधिक होने पर गोल्फ कार्ट की ज्यादा मांग होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *