गुरुग्राम, नगर संवाददाता: जिले के संजय ग्राम निवासी राहुल गौड़ को दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन कमेटी (मुंबई) का सदस्य नियुक्त किया गया है। इसकी सूचना मिलते ही लोगों में और खासतौर पर राहुल के परिचितों में हर्ष का माहौल है। मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गौड़ ने बताया कि ये उपलब्धि अकेले उनकी नहीं है बल्कि उनके पूरे क्षेत्र व जिले की है। राहुल ने उनको सदस्य नियुक्त करने के लिए दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशफाक कोप्पिकर तथा महासचिव डॉ. अब्दुल रहमान का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि जो भी मुझे जिम्मेदारी दी जाएगी उसे पूरी मेहनत और लगन से करूंगा और आगे भी लगातार अपने परिवार का मान-सम्मान बढ़ाने तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रयास करता रहूंगा।
राहुल गौड़ बने दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन कमेटी के सदस्य
News Publisher