कृषि कानूनों के खिलाफ रेलवे स्टेशन के सामने धरना

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: कृषि कानूनों के साथ ही पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को रेलवे स्टेशन के सामने धरना दिया। मोर्चा के लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्टेशन परिसर व आसपास जीआरपी थाने के साथ ही सेक्टर-पांच, राजेंद्रा पार्क एवं सेक्टर-9 थाने की पुलिस अलर्ट रही।

पिछले 78 दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ राजीव चैक के नजदीक संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले काफी लोग धरना दे रहे हैं। सोमवार को गुड़गांव रेलवे स्टेशन के सामने न केवल सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक लोगों ने धरना दिया बल्कि अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार दर्शन सिंह कंबोज को सौंपा। इससे पहले धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष संतोख सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के इशारों पर काम कर रही है। योजनाएं उनके हित को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं। आम आदमी के हितों से सरकार का कोई लेना देना नहीं है। निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे श्रमिकों का शोषण बढ़ेगा। सरकार ने 44 श्रम कानून खत्म कर दिया है। यह सब पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है।

धरने में ऊषा सरोहा, बलवान सिंह, अनिल पंवार, डा. धर्मबीर राठी, अमित पंवार, योगेश्वर दहिया, तेजराम यादव, मुकेश डागर, जय सिंह पूनिया, महिपाल सिंह यादव, कंवर लाल यादव, रमेश दलाल, राजबीर कटारिया, मनीष मक्कड़, हरि सिंह चैहान, तनवीर अहमद, योगेंद्र सिंह, आरसी हुड्डा, विजय लाकड़ा, तारीफ सिंह, सतबीर गुर्जर, दयानंद शर्मा, कृष्ण सिहाग, मुकेश यादव, आकाश यादव, दीनबंधु दत्ता एवं सुरेंद्र सिंह शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *