रिटेल करियाना एसोसिएशन के मेंबरों ने मिलावटी समान की बिक्री ना करने की सौंगध खाई

News Publisher  

जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन: रिटेल करियाना मरचेंट्स एसोसिएशन जगराओं की अहम मीटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंगला की अगुवाई में शनिवार रात लायन भवन में हुई। मीटिंग में रिटेल करियाना मरचेंट्स एसोसिएशन के सौ से अधिक मेंबरों ने शिरकत की। मीटिंग को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के चेयरमैन मनोहर सिंह टक्कर ने कहा कि एसोसिएशन व्यापारियों के समस्याओं के हल के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहती है। उन्होंने बार.बार व्यापारियों को संगठित रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके संस्था के अधिकारियों ने समूह मेंबरों को सौगंध दिलाई कि रिटेल करियाना मर्चेंट्स एसोसिएशन का कोई भी मेंबर मिलावटी सामान की बिक्री नही करेगा। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि करियाना व्यापारियों को संगठित हुए लगभग 50 साल से भी अधिक का समय हो गया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को संगठित करने का श्रेय करियाना एसोसिएशन के प्रथम अध्यक्ष मोती सागर जिंदल ए पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार गोयल, सेक्रेटरी मनोहर लाल तथा शुरू से ही एसोसिएशन में खजांची की अहम भूमिका निभाने वाले इकबाल सिंह टक्कर को जाता है। इस मौके किराना व्यापारियों ने अपने अमूल्य सुझाव एसोसिएशन के अधिकारियों को दिए। मीटिंग में काफी लंबा समय व्यापारियों को आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी दौरान रिटेल मरचेंट्स एसोसिएशन ने समूह मेंबरों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को लाखों का राशन मुफ्त में वितरित किया था। इस मौके एसोसिएशन के चेयरमैन मनोहर सिंह टक्कर, अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंगला, महासचिव विनोद जैन, उपाध्यक्ष प्रवीण जैन और इकबाल कटारिया, खजांची संजीव बंसल, जॉइंट सेकेट्री कमलदीप बंसल और एसोसिएशन के सेंकडो मेंबर हाजिर थे।

WhatsApp Image 2021-03-15 at 11.39.25 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *