नई दिल्ली, नगर संवाददाता: डीयू में नई शिक्षा नीति के तहत पठन-पाठन में भारतीय मूल्यों का समावेश करने के लिए डीयू तैयारी कर रहा है। इस बाबत एक समिति का गठन किया जाएगा।
डीयू में संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रमेश भारद्वाज ने बताया कि उच्च शिक्षा और भारतीय ज्ञान परंपरा नई शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य विषय पर एक कार्यशाला भी हाल ही में आयोजित हुई थी। इसमें डीयू तथा डीयू के बाहर से कई गणमान्य आए थे और उन्होंने इस बात पर बल दिया था कि भारतीय ज्ञान परंपरा की धारा हजारों वर्षों से चली आ रही है और हमारे शिक्षा में इसका समावेश आवश्यक है तभी छात्र इससे रूबरू हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि डीयू का संस्कृत विभाग ज्ञान विज्ञान का ऐसा मॉड्यूल विकसित करेगा, जो उच्च शिक्षा की आवश्यकता अनुरूप विद्यार्थियों में राष्ट्रीय बोध जागृत करने में भी सहायक सिद्ध होगा। इसकी उपादेयता राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी।
भारतीय मूल्यों का नई शिक्षा नीति के तहत होगा समावेश
News Publisher