नई दिल्ली, नगर संवाददाता: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के छात्रों ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए विशेष प्रकार के रेहडी-ठेला तैयार किये हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ संचालन में सरल और सस्ते हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग ने शनिवार को यहां बताया कि अहमदाबाद के नेशनल डिजायन इंस्टीटयूट के सहयोग से, ‘ कोविड-19 स्ट्रीट वेंडिंग’ गाड़ियों के डिजाइन के लिए एक नई और लागत प्रभावी गाड़ियों के मॉडल तैयार करने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया। गुजरात, आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा और मध्य प्रदेश में एनआईडी के छात्रों ने इस आयोजन में 22 दिसंबर 2020 से पांच फरवरी 2021 तक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 27 दलों ने भाग लिया और प्रत्येक दल में तीन छात्र थे।
रेहडी ठेला के नये डिजाइन बनायें छात्रों ने
News Publisher