मुजफ्फरनगर, नगर संवाददाता: शामली जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में उत्तरप्रदेश पुलिस के एक सिपाही और सेना के एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम को चरथवाल थाने के तहत बिरालसी गांव में कांस्टेबल कपिल कुमार (31) की कार एक पेड़ से टकरा गई, जिससे उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी महेंद्रपाल सिंह ने कहा कि कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोमती नगर गांव के निवासी कपिल मेरठ में पदस्थापित थे। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दूसरी दुर्घटना में सहारनपुर जिले में शाकुंभरी देवी मंदिर से अपने गांव टोडा लौट रहे सेना के जवान अंकित कुमार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर मौत हो गई।
शामली में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सिपाही, सेना के जवान की मौत
News Publisher