हाजीपुर, नगर संवाददाता: बिहार के वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बैलगाड़ी चलाई। इस दौरान भाजपा के विधायक अवधेश सिंह तथा संजय सिंह भी उनके साथ थे।
हाजीपुर में महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर शिव बारात निकालने की परंपरा है। यहां महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हाजीपुर के प्रचाीन मंदिर पतालेश्वर नाथ मंदिर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय सुबह पहुंचे और पूजा अर्चना की। इसके बाद वे शिव बारात में शामिल हुए और बैलगाड़ी चलाई।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अन्य लोगों से भी मिले और उन्हें महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि वैशाली जिले के विभिन्न हिस्सों के लोग यहां महाशिवरात्रि पर्व में पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि यह परंपरा काफी पुरानी है।
उन्होंने कहा कि भगवान भोले से प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आर्शीवाद बनाए रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत फिर से विश्वगुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि देवों के देव महादेव प्रधानमंत्री को यशस्वी बनाएं और सभी शिवभक्तों की जिंदगी खुशियों से भर दें।
इस अवसर पर भाजपा के कई नेता और बड़ी संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे और हर हर महादेव से शहर गूंजता रहा।