नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-24 थाना क्षेत्र स्थित एडोब चैराहे के पास मैदान में खड़ी तीन बसों में गुरुवार दोपहर को आग लग गई है। सूचना मिलने पर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
सेक्टर-24 थाना क्षेत्र स्थित एडोब चैराहे के पास एक मैदान है। यहां कई बसें खड़ी रहती हैं। दोपहर करीब एक बजे तीन बसों में आग लग गई है। सूचना मिलने पर तत्काल सेक्टर-24 थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। आग के कारण तीनों बस पूरी तरह जल गईं। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।