नई दिल्ली, नगर संवाददाता: सरकार ने बुधवार को बताया कि 2015 से 2019 के बीच देश में सीवर टैंक की हाथ से सफाई करने के दौरान 389 लोगों की मौत हो गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने एक सवाल के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सीवर और सैप्टिक टैंक की खतरनाक ढंग से सफाई करने के कारण हुई इन मौतों को लेकर 266 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि 2015 से 2019 के दौरान सीवरों की हाथ से सफाई करने के दौरान 389 लोगों की जान गई। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल में सीवर और सैप्टिक टैंक साफ करते हुए 210 लोगों की जान गई। राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने 165 मामलों में मृतकों के निकट परिजनों को मुआवजा दिया।