नई दिल्ली, नगर संवाददाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के स्थापना दिवस पर बल की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा एवं प्रगति में उनकी भूमिका अहम है। भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक सीआईएसएफ की स्थापना 1969 में की गई थी। इसे महत्वपूर्ण सरकारी तथा औद्योगिक भवनों की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया था। मोदी ने 2019 में सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर दिए अपने भाषण को साझा करते हुए ट्वीट किया, सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर उनके साहसी कर्मियों और उनके परिवार का अभिनंदन करता हूं। राष्ट्रीय सुरक्षा एवं प्रगति में उनकी भूमिका की बड़ी अहमियत है। 2019 में मैंने सीआईएसएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत की थी और तब मैंने यह कहा था।
प्रधानमंत्री ने सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं
News Publisher