कुशीनगर, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के सेवरही उपनगर में बिजली विभाग के एक संविदा कर्मी की उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब वह पोल पर चढ़ तार जोड़ने का कार्य कर रहा था। घटना की जानकारी होते ही विभाग के कर्मियों द्वारा तत्काल उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त सूचना के आधार पर सेवरही कस्बे के मुख्य मार्ग पर विद्युत विभाग द्वारा एक संविदा कर्मी गौरीश्रीराम के टोला मंगलपुर का निवासी सुखदेव पुत्र दीनानाथ उम्र लगभग 20 वर्ष को विद्युत पोल पर चढ़ा तार जोड़ने का कार्य कराया जा रहा था। इस दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने के चलते पैर फिसलने से नीचे सड़क पर आ गिरा। डिवाइडर से सर टकराने के चलते सर में गंभीर चोट आने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।