नोएडा, नगर संवाददाता: यातायात पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। पुलिस ने एक कार का चालान नोएडा में काट दिया, जबकि कार एक साल से आगरा में खड़ी है। इसको लेकर वाहन मालिक ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाकर मदद मांगी है।
जितेंद्र भारद्वाज के पास कुछ दिन पहले नोएडा पुलिस का चालान पहुंचा। यह चालान जितेंद्र की कार का था, जो नोएडा में काटा गया है। युवक ने ट्वीट कर दावा किया है कि उनकी कार 1 साल से उनके निवास स्थान के.के नगर सिकंदरा आगरा में खड़ी है। इसके बावजूद नोएडा पुलिस ने कार का चालान उनके नाम भेज दिया। इतना ही नहीं, पीड़ित का कहना है कि इस चालान पर जो फोटो है, वह ई-रिक्शा का है। अब जितेंद्र ने सोशल मीडिया के माध्यम से नोएडा पुलिस से चालान को निरस्त करने के लिए मदद मांगी है। युवक का ट्वीट देखने के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।