गाजियाबाद, नगर संवाददाता: आपातकालीन परिस्थिति में लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उगता सूरज फाउंडेशन ने विजयनगर की माता कॉलोनी में एक मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की निशुल्क जांच के बाद दवाई भी बांटी गई। कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर, के अलावा दांतों से जुड़ी बीमारियों की भी जांच वरिष्ठ डॉक्टर्स द्वारा की गई। जिसमें कॉलोनी के अलावा दूरदराज इलाके के लोगों ने भी अपनी जांच करायी। शिविर में वरिष्ठ डॉक्टर सी डी भाटिया और डॉ केशव कामत ने बीमार लोगों का परीक्षण कर उन्हें दवाई वितरित की। आयोजित शिविर में प्रदीप सक्सेना, निशांत पंडित, इरफान अहमद खान, वैभव सक्सेना, प्रतीक्षा सक्सेना, साईमा खान, शैवी सक्सेना, मुकेश सारस्वत का विशेष योगदान रहा।
मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
News Publisher