एनआईटी और बड़खल क्षेत्र में पानी का संकट

News Publisher  

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: गांव बादशाहपुर में रेनीवेल की लाइन नंबर छह क्षतिग्रस्त होने से चैथे दिन भी एनआईटी और बड़खल क्षेत्र के दो दर्जन इलाकों में पानी का संकट बरकरार रहा। नलों में पानी नहीं आने से दिनभर लोग परेशान है। ऐसे में उन्हें प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीदकर काम चलाना पड़ा। दूसरी तरफ टैंकर चालकों ने भी लोगों की परेशानी का जमकर फायदा उठाया। 800 और 900 रुपये में मिलने वाला टैंकर 1000 से 1100 रुपये में खरीदकर लोगों ने प्यास बुझाई। हालांकि नगर निगम अधिकारियों ने दावा किया कि बुधवार शाम तक सभी इलाकों में सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

चार दिन पहले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से ग्रेटर फरीदाबाद में बारिश के दौरान जमा होने वाली पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज लाइन का निर्माण किया जा रहा है। गांव बादशाहपुर सरकारी स्कूल के पास ड्रेनेज के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान रेनीवेल की लाइन नंबर छह क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण सेक्टर 29, 30, 31, 19, 21, 21ए, बी, सी, डी, सेक्टर 46, 48, एनआईटी एक नंबर, दो नंबर, तीन नंबर, पांच नंबर, डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, सारन, सेक्टर-14, 15, 16, सेक्टर 15ए, सेक्टर-16ए इलाकों में पानी का संकट खड़ा हो गया। पानी की सप्लाई बंद होने से नल सूख गए।

8 लाख लोगों को परेशानी
इन सभी इलाकों में आठ लाख लोग रहते हैं। नलों में पानी न आने से लोगों खाने से लेकर पीने तक के पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। सुबह नौकरी पर जाने से पहले लोग पानी का इंतजाम करना पड़ता है। सेक्टर-19 निवासी विपुल त्रिखा ने बताया कि करीब चार दिन से पानी नहीं आ रहा है। इससे दिनभर सेक्टर में प्राइवेट टैंकरों से पानी सप्लाई हो रहा है। सरकारी टैंकर आते नहीं है। प्राइवेट टैंकर चालकों ने दाम बढ़ा दिए हैं। एक टैंकर पानी के एक हजार से 11 सौ रुपये तक लिए जा रहे हैं। इससे काफी परेशान है। डबुआ कॉलोनी निवासी अंकुर ने बताया कि लोग सुबह प्राइवेट टैंकरों से 20-20 रुपये में पानी की केन भरवाकर काम चला रहे हैं। पानी की समस्या का जल्द समाधान होना चाहिए। परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *