बादल और गरज-चमक के बीच बना रहेगा तापमान में इजाफे का क्रम

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों के बीच आसमान में हल्के बादल छाने और गरज-चमक का अनुमान है। इसके चलते कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। जबकि, तापमान में इजाफे का क्रम बना रहेगा।

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार सुबह हल्की धुंध देखने को मिली। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही धुंध गायब हो गई और तेज धूप निकल आई। दिन के कुछ समय में धूप का असर काफी तेज रहा। इसके चलते तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यह भी सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले दो-तीन दिनों के बीच हल्के बादल छाए रह सकते हैं। जबकि, कुछ गरज-चमक होने और बूंदाबांदी के भी आसार हैं। मंगलवार की रात भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन, इससे तापमान पर खास असर नहीं पड़ेगा। अधिकतम तापमान आमतौर पर 33 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *