रबूपुरा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: यमुना एक्सप्रेस वे के पास रुस्तमपुर गांव स्थित नारायणा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं को दूसरों की सेवा के लिए प्रेरित किया गया। मंगलवार को स्काउटिंग की सामान्य जानकारी के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्काउट और गाइड ने टेंट का निर्माण किया और मेसेंजर्स ऑफ पीस की भी जानकारी ली। इससे पहले तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, दौड़ (100 मी.), लम्बी कूद, ऊंची कूद की स्पर्धाएं आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल प्रेरणा झा, विकास, मनोज भाटी, संजय सिंह, नकुल सिंह, कार्तिक, खुसबू, लावंशी सिंह, चिराग, दिव्या, चंचल, रोहित आदि के अलावा अध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रतियोगिता सम्पन्न
News Publisher