नई दिल्ली, नगर संवाददाता: मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा तथा राजीव कुमार ने मंगलवार को कोविड-19 का टीका लगवाया। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
चुनाव आयोग के मुख्यालय निर्वाचन सदन में आयोग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाने के लिए चार मार्च को टीकाकरण शुरू किया गया था। पूर्व चुनाव आयुक्त एम एस गिल ने सबसे पहले टीका लगवाया। टीकाकरण के दौरान सीईसी और दो अन्य चुनाव आयुक्तों तथा गिल ने यहां कोविड-19 की पहली खुराक ली। सीईसी अरोड़ा ने हाल ही में घोषणा की थी कि चुनावी ड्यूटी वाले सभी कर्मचारी अग्रिम मोर्चे के कर्मी हैं और उन्हें उनकी चुनावी ड्यूटी शुरू होने से पहले टीका लगाया जाएगा। आयोग ने 29 फरवरी को असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों की घोषणा की थी। चुनावी ड्यूटी पर जाने से पहले विशेष टीकाकरण अभियान के तहत लाखों मतदान कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।
कोरोना वायरसः सीईसी अरोड़ा, अन्य चुनाव आयुक्तों ने लगवाया टीका
News Publisher