चान्दपुर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: पुलिस ने रात्री मे दतियाना कुम्हरिया रोड पर रात्री गश्त के दौरान एक संदिग्ध आल्टो कार से गांव ले जायी जा रही तीन प्लास्टिक केनो मे भरी कच्ची शराब बरामद करने का दावा करते हुए एक ग्रामीण को भी हिरासत मे लिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार एसआई सतेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथे रात्री मे गश्त पर थे तभी उन्हे सूचना मिली कि दतियाना से कुम्हरिया रोड पर एक संदिग्ध आल्टो कार नं. यूपी 23/क्यू, 3357 को पकड़ा जाये तो उसमे अवैध शराब का जखीरा मिल सकता है। पुलिस ने तुरंत ही कार्यवाही करते हुए कार को पकड़ लिया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसमे पिछली सीट के नीचे प्लास्टिक की तीन बड़ी केनो मे 20/20 लीटर अवैध शराब भरी हुयी थी बरामद हुयी। इसी बीच कार चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला जबकि कार मे पीछे बैठे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। पकड़े गये ग्रामीण के साथ पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान कार मे रखी तीन प्लास्टिक की केन जिनमे कोई दृवय पदार्थ भरा लगता था बरामद किया जिसे ग्रामीण ने अवैध शराब बताते कहा कि यह गांव गदनपुरा मे चुनावी माहौल बनाने के लिये उसे बेचने जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गये ग्रामीण का नाम गजेन्द्र सिंह पुत्र बोदल सिंह निवासी ग्राम दतियाना चांदपुर बताया।
गांव मे बेचने जा रहे कच्ची शराब, पुलिस ने रात्री गश्त के दौरान पकड़ी अवैध शराब एक ग्रामीण हिरासत मे
News Publisher