कासगंज, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जनपद की पुलिस चैकी मोहनपुरा थाना कासगंज पर सूचना प्राप्त हुई है कि ग्राम भरसोली मुस्तफाबाद के जंगल में एक लड़का भूरा उर्फ निशांत पुत्र शैलेंद्र सिंह करीब 19 वर्ष व लड़की रंजना पुत्री नेपाल सिंह उम्र 18 वर्ष ने पेड़ पर लटक कर फांसी लगा ली है। गांव वालों द्वारा बताया कि दोनों एक ही जाति के हैं तथा कल शाम से गायब थे, लड़का की शादी हो चुकी है तथा लड़की की शादी कुछ दिन पूर्व तय हुई थी।, किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस को अभी तक लिखित में सूचना नहीं दी गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा एवं जिलाधिकारी कासगंज द्वारा घटना स्थल स्थल का निरीक्षण किया ।
पेड से लटककर युवक व युवती ने लगाई फांसी
News Publisher