अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: नवागत मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, आईएएस का विकास भवन कर्मचारी संघ द्वारा भव्य बुके एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत, वंदन एवं अभिनन्दन किया गया। श्री खण्डेलवाल 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले आप मेरठ एवं नोएडा जनपद में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। विकास भवन अध्यक्ष इंजी. राकेश शर्मा ने सभी पदाधिकारियों का परिचय कराया।
इस अवसर पर विकास भवन कर्मचारी संघ अध्यक्ष इंजी. राकेश शर्मा, उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चैधरी, जिला सूचना अधिकारी संदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मेन्द्र शर्मा, डीआईओएस दीप्ति वार्ष्णेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गौड़, उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, केडी राजपूत, सुशीला चैधरी, नेक बहादुर, जावेद फजल, विजेन्द्र सिंह, सुनील कनौजिया, तरूण चैहान, विक्रम सिंह, अर्जुन, रामअवतार शर्मा, भारतेन्द्र गर्ग, राजेश उपाध्याय, विजयपाल शर्मा, अंकित सिंह आदि ने सीडीओ खण्डेलवाल का स्वागत किया।
नवागत सीडीओ श्री खण्डेलवाल ने कहा कि मेरे कार्यकाल में किसी कर्मचारी को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से कार्यालय उपस्थित होने एवं विकास भवन परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने की भी बात कही।