चित्रकूट में एक व्यक्ति ने नशे में अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी

News Publisher  

चित्रकूट, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के शंकर बाजार में कथित तौर पर शराब के नशे में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेन्द्र कुमार राय ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात करीब दस बजे शंकर बाजार में रहने वाले अजय गुप्ता ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई बबलू गुप्ता (40) से मोटरसाइकिल मांगी। उसके न देने पर अजय ने कथित तौर पर बहस की और फिर अवैध असलहे से बबलू को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल बबलू को परिवार वाले अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी ने बताया कि हत्यारोपी अजय गुप्ता फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है। बबलू के शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *