नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: पुलिस को रविवार की शाम को फेज-2 में दो बच्चियां हिमांशी और रूबी घूमती मिलीं। दोनों खेलते हुए अपने घर से भटक कर फेज-2 पहुंच गई थीं। पुलिस ने बच्चियों के परिजनों की तलाश की। फिर हिमांशी को उसके पिता बलराज निवासी नांगलचरनदास और रूबी को उसके पिता पप्पन को सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।
दो बच्चियों को परिजनों से मिलाया
News Publisher