नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा ने महिला दिवस पर चूज द चैलेंज थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में महामारी के दौरान काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सुरी ने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। कृति सिंह एवं प्रोफेसर एकता झा को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। वहीं, चूज द चैलेंज की उपविजेता प्रोफेसर मिनी वर्मा बनीं।
महिला दिवस पर हुए सम्मानित
News Publisher