गुरुग्राम, नगर संवाददाता: सेक्टर 50 स्थित लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल में फीस वृद्धि और ट्यूशन फीस के अलावा अन्य मदों में फीस मांगने को लेकर अभिभावकों ने शुक्रवार को एक बार फिर आक्रोश जाहिर किया। शुक्रवार को अभिभावक स्कूल में शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य के साथ बैठक के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां पहुंचकर उन्हें पता चला कि बैठक सोमवार पर टाल दी गई है।
गत बृहस्पतिवार को भी अभिभावकों ने फीस को लेकर प्रदर्शन किया था। उस समय अभिभावकों की शिकायत पर जिला शिक्षा विभाग ने कदम उठाया था और अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन से बात की। शिक्षा विभाग की इस कमेटी के सदस्य सुनील शर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए स्कूल से केवल ट्यूशन फीस ही लेने को कहा गया। अन्य मदों में ली गई फीस को अभिभावकों को वापस करने को भी कहा गया। यह भी कहा गया है कि फार्म छह के तहत भी फीस की पूरी जानकारी अभिभावकों को देनी होगी। इसकी अगली बैठक शुक्रवार को होनी थी लेकिन यह नहीं हो सकी।
गुरुग्राम अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रदीप रावत ने भी बताया कि वे भी अभिभावकों का सहयोग कर रहे हैं ताकि अभिभावकों को परेशानी से छुटकारा मिल सके। अभिभावकों ने स्कूल पर आरोप लगाया है कि स्कूल की तरफ से 17 प्रतिशत फीस बढ़ाकर देने को कहा जा रहा था। इसके अलावा ट्यूशन फीस के अलावा अन्य मदों में भी फीस देने को कहा गया था। अभिभावकों ने बताया कि उन पर फीस जमा करवाने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था।