नई दिल्ली, नगर संवाददाता: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि जल्द ही ट्रेन के अंदर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेन-देन हो सकेगा। बेटिकट यात्री कार्ड से जुर्माने का भुगतान कर पाएंगे और यात्रा जारी रखने के लिए आगे की टिकट भी ले सकेंगे। इससे यात्रियों और टीटीई को सहूलियत होगी। हालांकि, नगद का लेन-देन पहले की तरह जारी रहेगा। मार्च माह के अंत तक यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे में ट्रायल के तौर पर शुरू हो जाएगी। दिल्ली में भी इसके शुरू करने की कार्ययोजना बन रही है। जल्द ही इसे यहां भी लागू किया जाएगा।
इसके लिए रेलवे ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से करार किया है। जल्द ही रेलवे कर्मियों को मशीनें उपलब्ध करवा दी जाएंगी। किराया या जुर्माने के रूप में वसूली के पैसे सीधे रेलवे के खाते में जाएंगे। ऐसे में ड्यूटी खत्म होने के बाद यात्रा के दौरान मिले किराया और जुर्माना की राशि को टीटीई को काउंटर पर जमा करवाने में लगने वाले समय और परेशानी से बचाव होगा। यात्रियों को भी डिजिटल भुगतान से सहूलियत होगी और नगद लेन-देन से मुक्ति मिलेगी।
ट्रेन में बिना टिकट यात्री पकड़े जाते हैं। कई बार टीटीई द्वारा खुले पैसे न होने पर पूरे पैसे वापस नहीं देने, पैसे अधिक लेने जैसे आरोपों से भी निजात मिलेगी। प्रथम चरण में पूर्वोत्तर रेलवे में कार्ड से भुगतान सफल होने के बाद दूसरे चरण अन्य रेलवे में इसकी शुरुआत की जाएगी।