नई दिल्ली, नगर संवाददाता: डी.एल.एफ एवेन्यू मॉल साकेत ने सीएसआर के अंतर्गत आज दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के दक्षिणी क्षेत्र को 15 सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन एवम 15 हैंड ड्रायर भेंट किए। इस अवसर पर बोलते हुए दक्षिणी क्षेत्र की डिप्टी कमिश्नर डॉ सोनल स्वरूप ने कहा कि 15 सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन ऐसी जगहों पर स्थापित की जायेंगी जहां पर ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इनका उपयोग कर सके। इनकी सहायता से महिलाएं व्यक्तिगत स्वछता की तरफ ज्यादा जागरूक होंगी तथा जरूरत मंद महिलाओं को काफी सहायता मिलेगी।15 हैंड ड्रायर निगम के शौचालयों में लगाए जायेंगे जोकि आम जनता के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा तथा उन्हें हाथ धोने तथा इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेगा। मौजूदा समय जोकि महामारी का समय है ऐसे में ये सुविधा जनता की सेवा के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होंगी। इसी कड़ी में विश्व मानव रूहानी केंद्र जोकि संगम विहार में स्थित एक गैर सरकारी संस्था है ने दक्षिणी क्षेत्र को 500 फूलदान भेंट किए। इस अवसर पर दक्षिणी क्षेत्र की डिप्टी कमिश्नर डॉ सोनल स्वरूप ने संस्था का धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में यह सहयोग काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इन फूलदानों में मोहक एवम सुंदर फूल क्षेत्र की सुंदरता में चार चांद लगाएंगे। इस अवसर पर डॉ सोनल ने कहा की दक्षिणी निगम विभिन्न पर्यावरण अनुकूल तरीके अपना रहा है जिससे पर्यावरण संरक्षण में सहायता मिलेगी।निगम विभिन्न जनोपयोगी सुविधाएं क्षेत्र के हर कोने में पहुंचाने के लिए तत्पर है।
स्वच्छ एवं हरित दिल्ली” के लिए दक्षिणी क्षेत्र की नई पहल
News Publisher