मोबाइल लुटेरों ने युवक पर चाकू से हमला कर घायल किया

News Publisher  

सोहना, नगर संवाददाता: मोबाइल लुटेरों ने छीना गया मोबाइल मांगने पर युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नगर के वार्ड-12 की आईटीआई कॉलोनी में रहने वाले जहीर पुत्र सगीर ने पुलिस को बताया कि तीन पहले उसके दोस्त श्रवण पुत्र ओमबीर निवासी फ्रेंडस कॉलोनी से पांच बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। आरोप है कि आईटीआई कॉलोनी में रहने वाले सलमान, आमिर, राहुल, यूसूफ और सलमान ने मिलकर उससे मोबाइल लूटा था। श्रवण ने अलवर मार्ग निरंकारी महाविद्यालय के पीछे उसे फोन करके बुलाया और उससे सारी बातें बताईं। उसने मोबाइल लूटने वाले युवकों को बुलाकर श्रवण का फोन वापस देने के लिए कहा। यह कहते ही आमिर ने चाकू से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू का पहला वार उसकी कमर पर जा लगा। आमिर ने फिर चाकू चलाया और वह उसकी आंख में लग गया। जहीर की आंख बाल-बाल बच गई। उसके लहूलुहान होने पर पांचों बदमाश मौके से लूटा गए मोबाइल को लेकर भाग गए। सोहना सिटी थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *