कासगंज, नगर संवाददाता: जिला सेवायोजन कार्यालय कासगंज द्वारा 12 मार्च 2021 को ऑनलाइन मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कम्पनियां लगभग 1200 रिक्त पदों पर 18 से 35 वर्ष आयु के हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का फोन कॉल के माध्यम से ऑनलाइन साक्षात्कार कर चयन करेंगी। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिये अभ्यर्थी सेवायोजन डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य करा लें। अपनी शैक्षिक योग्यता व आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनी में 11 मार्च 2021 की अपरान्ह 2 बजे तक ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर दें, अन्यथा रोजगार मेले में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
ऑनलाइन रोजगार मेला 12 मार्च को
News Publisher