नई दिल्ली, नगर संवाददाता: देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी है और इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या फिर 100 से अधिक हो गई है। लगातार तीन दिनों तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 113 लोगों की मौत हुई है। इस अवधि में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले 2906 बढ़ गये हैं। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 80 लाख पांच हजार 503 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16,838 नये मामले आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 73 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 13,819 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ आठ लाख 39 हजार 894 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 2906 बढ़ने से 1.76 लाख से अधिक हो गये हैं। इसी अवधि में 113 मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 57 हजार 548 हो गयी है। देश में रिकवरी दर घटकर 97.01 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.57 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर पहुंच है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 2803 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 86,359 हो गयी है। राज्य में 6135 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.439 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 60 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,340 हो गया है।
कोरोना के सक्रिय मामले और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी
News Publisher