दमोह, नगर संवाददाता: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मध्यप्रदेश के दमोह जिले में 7 मार्च के आगमन को लेकर चल रही सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। इससे पूर्व श्री कोविंद कल जबलपुर पहुंचेंगे। वहां कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद सात मार्च को दमोह आएंगे।
कलेक्टर तरुण राठी ने आज बताया कि राष्ट्रपति का मध्यप्रदेश में दो दिवसीय दौरा है, जिसमें 6 मार्च को जबलपुर और 7 मार्च को दमोह जिले के सिग्रामपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान राष्ट्रपति सिगोड़गढ़ के किले का 26 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले जीर्णोद्धार कार्यक्रम का भूमिपूजन तथा आदिवासी समाज के जनजातीय नागरिकों से भेंट के अलावा रानी दुर्गावती की मूर्ति पर माल्यार्पण भी करने जाएंगे।
इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी उपस्थित रहेंगे। जिले में राष्ट्रपति का लगभग 4 घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस आयोजन के लिए सभी प्रकार की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम को भी तैनात कर दिया गया है।
आयोजन के लिए दिल्ली भोपाल के साथ-साथ जिले के अधिकारियों द्वारा भी लगातार ही सतत निगरानी रखी जा रही है।
रामनाथ कोविंद के सात मार्च को दमोह आगमन की तैयारियां पूर्ण
News Publisher